भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने जेईई एडवांस्ड 2026 (JEE Advanced 2026) परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर पांच बड़े एलिजिबिलिटी नियम जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार IIT में इंजीनियरिंग (B.Tech) में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए इन सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा। आईआईटी रुड़की ने स्पष्ट किया है कि इन 5 मानदंडों में से किसी एक का भी उल्लंघन करने पर उम्मीदवार परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाएगा।

Criterion A1: JEE Main 2026 में प्रदर्शन अनिवार्य

उम्मीदवारों को JEE Main 2026 के टॉप 2.5 लाख सफल छात्रों में शामिल होना जरूरी है।

कैटेगरी वाइज आरक्षण

GEN-EWS: 10%

OBC-NCL: 27%

SC: 15%

ST: 7.5%

Open Category: 40.5%

सभी वर्गों में PwD उम्मीदवारों को 5% हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन मिलेगा।

OCI/PIO उम्मीदवारों के लिए नियम:

OCI/PIO उम्मीदवारों को PwD के अलावा कोई आरक्षण नहीं मिलेगा।

केवल पहले दो कैटेगरी नियम लागू होंगे।

Criterion A2: JEE Advanced 2026 Age Limit

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2001 या उसके बाद होना चाहिए।

SC, ST और PwD उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी:

जन्म तिथि: 1 अक्टूबर 1996 या उसके बाद

Criterion A3: JEE Advanced 2026 Attempt Limit

कोई भी उम्मीदवार केवल दो बार JEE Advanced दे सकता है।

ये दोनों प्रयास लगातार दो वर्षों में ही होने चाहिए।

Criterion A4: 12वीं की योग्यता (Class 12 Eligibility)

उम्मीदवार ने Physics, Chemistry और Mathematics (PCM) के साथ 12वीं पहली बार 2025 या 2026 में पास की हो।

जो उम्मीदवार 2024 या उससे पहले 12वीं दे चुके हैं, वे अयोग्य होंगे।

रिजल्ट डेट को लेकर खास स्पष्टीकरण:

अगर किसी बोर्ड ने 2023-24 का रिजल्ट 18 जून 2024 के बाद जारी किया है, तो ऐसे छात्र पात्र होंगे।

लेकिन जिनका रिजल्ट 18 जून 2024 से पहले आया था और बाद में रोका गया, वे अयोग्य माने जाएंगे।

Criterion A5: पहले IIT में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार अयोग्य

निम्न उम्मीदवार JEE Advanced 2026 नहीं दे सकते:

जिन्होंने पहले किसी भी IIT में एडमिशन लिया हो

जिन्होंने JoSAA 2025 के तहत सीट स्वीकार की हो

जिनकी एडमिशन IIT जॉइन करने के बाद रद्द हुई हो

ये उम्मीदवार पात्र होंगे:

जो 2025 में Preparatory Course में थे या जिन्हें JoSAA 2025 में सीट मिली लेकिन रिपोर्ट नहीं किया और जिन्होंने अंतिम राउंड से पहले सीट छोड़ दी।

JEE Main 2026 Important Dates

NTA द्वारा JEE Main 2026 की तारीखें जारी कर दी गई हैं:

सेशन परीक्षा तिथि
Session 1 21 से 30 जनवरी 2026
Session 2 1 से 10 अप्रैल 2026

JEE Advanced 2026 Exam Date

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 का आयोजन 17 मई 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर में बनाए गए केंद्रों पर सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।

Jansatta Education Expert Conclusion

अगर आप IIT में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, तो JEE Advanced 2026 Eligibility Criteria को ध्यान से समझना बेहद जरूरी है। उम्र सीमा, 12वीं की योग्यता, प्रयास की संख्या और पहले IIT एडमिशन से जुड़े नियम सभी पर सख्ती से अमल होगा।