संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Advanced) 2025 के रिजल्ट का इंतजार कल खत्म हो जाएगा। दरअसल, आईआईटी कानपुर 2 जून 2025, सोमवार को जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी करने वाला है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वह रिजल्ट जारी होने के बाद jeeadv.ac.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा मैसेज

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में वह कैंडिडेट उपस्थित हुए थे जिन्होंने JEE मेन 2025 पास किया था और वह देश भर के IIT संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य थे। बता दें कि जेईई एडवांस्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद जो कैंडिडेट परीक्षा पास कर लेंगे वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। जेईई एडवांस्ड में पास होने वाले उम्मीदवारों की कैटगरी-वाइज अखिल भारतीय रैंक (AIR) आधिकारिक JEE एडवांस्ड 2025 ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा कैंडिडेट्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक अलर्ट मैसेज प्राप्त होगा।

किस समय जारी होगा जेईई रिजल्ट?

जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को आयोजित हुई थी और 9 जून को रिजल्ट जारी हुआ था। इस साल परीक्षा 18 मई को आयोजित हुई थी और के नतीजे 9 जून को घोषित हुए थे। इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को आयोजित हुई थी। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए रिस्पॉन्स शीट 22 मई को उपलब्ध करा दी गई थी। इसके बाद 25 मई को सुबह 10 बजे प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी।

क्या है आगे की प्रक्रिया?

जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग और सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगी। यह आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (GFTI) जैसे शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश की दिशा में अगला कदम है। विस्तृत काउंसलिंग शेड्यूल पहले ही JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स के लिए आगे की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।

1. पास होने वाले उम्मीदवारों को IIT में दाखिला मिलेगा और इसके लिए JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनना होगा।

2. इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जो कि 3 जून से शुरू हो जाएगा।

3. JEE एडवांस्ड पास उम्मीदवार IIT और NIT+ संस्थानों की सीटों के लिए योग्य होंगे।

4, JEE मेन पास उम्मीदवार केवल NIT+ समूह की सीटों के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।