JEE Advanced Result 2025 LIVE: आईआईटी कानपुर ने सोमवार, 2 जून, 2025 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Advanced) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल jeeadv.ac.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को आयोजित हुई थी और 9 जून को रिजल्ट जारी हुआ था। इस साल परीक्षा 18 मई को आयोजित हुई थी और के नतीजे 9 जून को घोषित हुए थे। इस साल जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 26 मई को आयोजित हुई थी। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए रिस्पॉन्स शीट 22 मई को उपलब्ध करा दी गई थी। इसके बाद 25 मई को सुबह 10 बजे प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी।

Live Updates
09:18 (IST) 2 Jun 2025
JEE Advanced Result 2025 Live: आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया

आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने टॉप किया है। उन्होंने 360 में से 332 अंक हासिल किए हैं। वे सीआरएल 1 में हैं।

08:33 (IST) 2 Jun 2025
JEE Advanced Result 2025 Live: अपना स्कोर ऑनलाइन कैसे चेक करें

यहां दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके छात्र अपना जेईई एडवांस रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं।

–आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ — jeeadv.ac.in

–स्कोरकार्ड के लिए ‘घोषणाएँ’ अनुभाग के अंतर्गत लिंक पर क्लिक करें

–अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करें

–अपना परिणाम और रैंक विवरण देखें

–भविष्य में उपयोग के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सहेजें

00:39 (IST) 2 Jun 2025
JEE Advanced Result 2025 Live: 12 जून तक सीट अलॉटमेंट के लिए होगा रजिस्ट्रेशन

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 जून तक चलेगी। इसके बाद सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड 14 जून को आएगा।

00:34 (IST) 2 Jun 2025
JEE Advanced Result 2025 Live: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट की घोषणा आज सुबह 10 बजे की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार “JEE Advanced 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।

अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आ जाएगा।

काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

18:30 (IST) 1 Jun 2025
जेईई एडवांस्ड परीक्षा कब हुई थी आयोजित?

जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा 18 मई को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। पेपर 1 और पेपर 2 अलग-अलग शिफ्ट में हुआ था। जेईई एडवांस्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देखा जा सकता है।

18:30 (IST) 1 Jun 2025
JEE Advanced Result 2025 Live: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के बाद क्या है आगे की प्रक्रिया?

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स के लिए आगे की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार होगी।

1. पास होने वाले उम्मीदवारों को IIT में दाखिला मिलेगा और इसके लिए JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया का हिस्सा बनना होगा।

2. इस काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जो कि 3 जून से शुरू हो जाएगा।

3. JEE एडवांस्ड पास उम्मीदवार IIT और NIT+ संस्थानों की सीटों के लिए योग्य होंगे।


4, JEE मेन पास उम्मीदवार केवल NIT+ समूह की सीटों के लिए काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

18:26 (IST) 1 Jun 2025
JEE Advanced Result 2025 Live: रिजल्ट के साथ और क्या-क्या जारी होगा?

आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट तो जारी किया ही जाएगा। साथ ही उम्मीदवारों को विषयवार कट-ऑफ अंक और टॉपरों की सूची भी जारी की जाएगी। साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी होगी।

18:23 (IST) 1 Jun 2025
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने का क्या है समय?

JEE Advanced Result 2025 के जारी होने का समय सोमवार, 2 जून 2025 को सुबह 10 बजे का है। जिन कैंडिडेट्स ने इस साल यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

18:20 (IST) 1 Jun 2025
JEE Advanced Result Live: प्रोविजनल आंसर की कब जारी हुई?

जेईई एडवांस्ड की रिस्पॉन्स शीट 22 को जारी की गई थी और प्रोविजनल आंसर की 25 मई को सुबह 10 बजे जारी हो गई थी।

18:19 (IST) 1 Jun 2025
JEE Advanced Result 2025 Live: कौन जारी करेगा रिजल्ट?

जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट आईआईटी कानपुर की ओर से जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 18 मई को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी।

18:18 (IST) 1 Jun 2025
JEE Advanced Result 2025 Live: कहां मिलेगा जेईई एडवांस्ड रिजल्ट?

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

18:18 (IST) 1 Jun 2025
JEE Advanced Result 2025 Live: कल जारी होगा जेईई एडवांस्ड रिजल्ट

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट सोमवार (2 जून 2025) को जारी किया जाएगा। रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी कर दिया जाएगा।