इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इन दिनों आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन आंसर की से पहले आज रिस्पॉन्स शीट जारी होने वाली है। आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस्ड 2025 की रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा। 18 मई को होने वाली परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह रिस्पॉन्स शीट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in से उसे डाउनलोड कर पाएंगे। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र पहले ही पेपर 1 और पेपर 2 वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

क्या होती है रिस्पॉन्स शीट?

जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। ये लॉग इन क्रेडेंशियल वेबसाइट पर जाकर वहां लॉग इन पेज पर दर्ज करने होंगे। बता दें कि रिस्पॉन्स शीट (Response Sheet) एक ऐसा दस्तावेज है जो ऑनलाइन परीक्षा में परीक्षार्थी द्वारा चुने गए विकल्पों या उत्तरों का विवरण देता है। यह परीक्षा के दौरान कंप्यूटर सिस्टम द्वारा रिकॉर्ड किए गए उत्तरों का एक रिकॉर्ड होता है, जो परीक्षार्थी को अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने और संभावित स्कोर का अनुमान लगाने में मदद करता है।

कैसे डाउनलोड करें जेईई एडवांस्ड की रिस्पॉन्स शीट?

जेईई एडवांस्ड की रिस्पॉन्स शीट जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Response Sheet से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा वहां अपने लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

रिस्पॉन्स शीट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

जेईई एडवांस्ड आंसर की और रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट?

जेईई एडवांस्ड की आंसर की 26 मई को जारी की जाएगी। यह प्रोविजनल आंसर की होगी। इस पर कैंडिडेट्स 26 और 27 मई तक तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। फिर उन आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी और अगर स्टूडेंट्स की आपत्तियां सही पाई जाती हैं तो फाइनल आंसर की से उन प्रश्नों को हटा दिया जाएगा। फाइनल आंसर की के साथ ही जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट भी जारी होगा। रिजल्ट 2 जून को जारी होगा।