आईआईटी कानपुर ने सोमवार (7 अप्रैल 2025) से जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। यह विंडो विदेशी नागरिकों और भारतीय मूल के OCI/PIO (F) उम्मीदवारों के लिए खुली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाकर अंतिम तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 2 मई निर्धारित है। हालांकि इन कैंडिडेट्स को शुल्क का भुगतान करने के लिए 5 मई तक का समय मिलेगा।
मेन्स क्वालीफाइड करने वाले उम्मीदवारों के लिए कब ओपन होगी विंडो?
बता दें कि जेईई एडवांस्ड के लिए जेईई मेन क्वालीफाइड करने वाले उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 23 अप्रैल से ओपन होगी। इन कैंडिडेट्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 2 मई निर्धारित है। उन स्टूडेंट्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन फीस भरने की लास्ट डेट 5 मई है।
Karnataka PUC 2 Result 2025: कर्नाटक पीयूसी 2 रिजल्ट कल होगा जारी, जानें कब एक्टिव होगा लिंक
JEE Advanced 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Direct Registration for foreign national and OCI/PIO F Candidates का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब आप एक पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको अपनी डिटेल्स निर्धारित जगह पर भरनी होंगी।
जेईई एडवांस्ड डिटेल्स भरने के बाद अपनी एप्लीकेशन फीस भर सकते हैं।
इसके बाद जेईई एडवांस्ड एप्लीकेशन फॉर्म 2025 को सब्मिट कर दें।
इसके बाद अपने एप्लीकेशन की एक कॉपी अपने डिवाइस (device) में सेव कर लें या उसका प्रिंट आउट (print out) निकाल लें।
रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
फोटो, साइन, फोटो पहचान प्रमाण
ओसीआई/पीआईओ कार्ड और विदेशी पासपोर्ट/नागरिकता प्रमाणपत्र, विदेशी पासपोर्ट/नागरिकता प्रमाणपत्र
आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा 12वीं के डॉक्युमेंट्स
सैन्य सेवा प्रमाण पत्र जैसा प्रशंसापत्र (यदि आवश्यक हो)