आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। 18 मई 2025 को देशभर में आयोजित हुई इस परीक्षा में करीब 1.50 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। उन सभी को आंसर की का बेसब्री से इंतजार था। यह कैंडिडेट्स अब आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस वेबसाइट पर पेपर 1 और पेपर की आंसर की मौजूद है।

कल से ओपन होगी ऑब्जेक्शन विंडो

बता दें कि प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद अब कल (26 मई 2025) से ऑब्जेक्शन विंडो ओपन हो जाएगी जो कि 27 मई तक खुली रहेगी। इस दौरान कैंडिडेट्स प्रोविजनल आंसर की के आधार पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। कैंडिडेट्स की आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी और अगर स्टूडेंट्स की आपत्तियां सही पाई जाती हैं तो फाइनल आंसर की से उन प्रश्नों को हटा दिया जाएगा। फाइनल आंसर की के साथ ही जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट भी जारी होगा। रिजल्ट 2 जून को जारी होगा।

कैसे डाउनलोड करें जेईई एडवांस्ड आंसर की?

जेईई एडवांस्ड 2025 की प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Important Announcements सेक्शन में आंसर की से जुड़ा लिंक मिलेगा उसमें से पेपर 1 और पेपर वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की ओपन हो जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कब जारी होगा रिजल्ट?

इस साल जिन बच्चों ने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी थी वह अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 2 जून को जारी किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य जीएफटीआई में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) काउंसलिंग में भाग लेंगे। रिजल्ट के तुरंत बाद काउंसलिंग का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।