JEE Advanced 2022: शीर्ष 1000 रैंक पाने वाले छात्रों में आईआईटी बॉम्बे सबसे पसंदीदा संस्थान बना है। उसके बाद दिल्ली और फिर आईआईटी कानपुर है, जिसमें सबसे अधिक छात्रों ने रुचि दिखाई है। वहीं आईआईटी खड़गपुर 2016 से 2018 तक चौथा सबसे पसंदीदा आईआईटी (IIT) था।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार तीनों में आईआईटी बॉम्बे टॉपर्स में सबसे अधिक मांग वाला टेक कॉलेज है। आईआईटी दिल्ली दूसरा सबसे पसंदीदा संस्थान है। इसके बाद आईआईटी कानपुर है। दिलचस्प बात यह है कि हर साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी उच्च शिक्षा संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग में पेकिंग ऑर्डर थोड़ा अलग है। आईआईटी में आईआईटी मद्रास को दिल्ली और बॉम्बे के बाद सबसे अच्छा स्थान दिया गया है।
डेटा विश्लेषण के अनुसार, जबकि खड़गपुर 2016 से 2018 तक चौथा सबसे पसंदीदा आईआईटी (IIT) था। यह 2019 के बाद से आईआईटी मद्रास से आगे निकल गया। 2019 में शीर्ष 1000 में से कुल 107 छात्रों ने आईआईटी मद्रास को चुना, जबकि 100 ने आईआईटी खड़गपुर को चुना। खड़गपुर में प्रवेश लेने वाले शीर्ष 1,000 में से 70 और मद्रास में 83 के साथ दोनों के बीच का अंतर थोड़ा और बढ़ गया।
2020 में शीर्ष 1000 में से कुल 188 छात्रों ने आईआईटी बॉम्बे को चुना, जबकि 168 ने आईआईटी दिल्ली को चुना। इसके बाद आईआईटी कानपुर के लिए 98 और 83 ने आईआईटी मद्रास को चुना।
कई साल पहले आईआईटी कानपुर टॉप रैंकर्स की पहली पसंद हुआ करता था। वहीं आईआईटी गुवाहाटी, रुड़की और बीएचयू छठे, सातवें और आठवां सबसे पसंदीदा स्थान हैं। इस साल सभी 23भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में कुल 16,598 सीटें हैं, जिनमें महिला उम्मीदवारों के लिए 1,567 अतिरिक्त सीटें शामिल हैं।
आईआईटी, एनआईटी और आईआईटी के लिए सीट आवंटन को विनियमित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण के अनुसार, 2022 के लिए आईआईटी बॉम्बे में सीटों की कुल संख्या 1,209 और अन्य 151 अतिरिक्त महिला अधिसंख्य सीटें हैं। सीटों में 5 वर्षीय दोहरी डिग्री कार्यक्रम और अर्थशास्त्र में 4 वर्षीय विज्ञान स्नातक के लिए आवंटन शामिल है।
आईआईटी दिल्ली, शीर्ष 1000 छात्रों द्वारा दूसरा सबसे पसंदीदा आईआईटी है, जिसमें कुल 1,152 सीटें और 57 अतिरिक्त महिला अधिसंख्य सीटें हैं। आईआईटी कानपुर में कुल 964 सीटें और 246 महिला सुपरन्यूमेरी सीटें हैं, इसके बाद आईआईटी मद्रास में 1,054 सीटें और 79 महिला सुपरन्यूमेरी सीटें हैं।
बता दें कि जेईई एडवांस का आयोजन 28 अगस्त 2022 को हुआ था। जेईई एडवांस की वेबसाइट के मुताबिक इस साल जेईई मेन और एडवांस का आयोजन आईआईटी बॉम्बे ने किया था। नतीजे 11 सितंबर को सुबह करीब 10 बजे घोषित किए जाने हैं।