अपने बच्चे के लिए अगर आप भी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के लिए आवेदन करने वाले थे तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने JNVST 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। पहले इस टेस्ट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दिया गया है। अगर आप भी अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर विजिट करें।
परीक्षा पास करने वाले बच्चे का कक्षा 6 में होता है एडमिशन
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए केंद्रीय विद्यालयों की एक प्रणाली है, जो उन प्रतिभाशाली छात्रों को चिन्ह्रित करती है जिनके पास वित्तीय, सामाजिक और ग्रामीण वंचितों के कारण त्वरित शिक्षा तक पहुंच नहीं है। यह परीक्षा इन स्कूलों में कक्षा 6 में दाखिला लेने के लिए आयोजित होती है। परीक्षा पास करने वाले बच्चे दाखिला पा लेते हैं।
पिछले साल किया था आवेदन तो खारिज हो जाएगी एप्लीकेशन
जेएनवीएसटी 2025 प्रवेश आवेदन पत्र अब 23 सितंबर तक उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवारों को केवल एक बार आवेदन करना होगा। अर्थात यदि किसी छात्र ने पिछले वर्ष प्रवेश के लिए आवेदन किया है तो उनके एप्लीकेशन को खारिज कर दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन से पहले इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार
बच्चे का फोटो, बच्चे के पैरेंट्स के हस्ताक्षर, आधार कार्ड या फिर रेजीडेंस प्रूफ, वर्तमान विद्यालय (जिस विद्यालय में उम्मीदवार ने कक्षा 5 तक पढ़ाई की है) के प्रिंसिपल द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र जिसमें बच्चे का पूरा विवरण हो।
जिस बच्चे का जन्म 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद नहीं हुआ है वह इस साल JNV की कक्षा में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। बच्चे का रजिस्ट्रेशन उसी जिले में हो सकता है जहां उसने कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई की होगी।
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा अगले साल जनवरी में 18 तारीख को और उसके बाद 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।