टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने रविवार को अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला। भारत ने यह मैच 6 रन से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने 119 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने के बावजूद भी इस मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया और इसकी सबसे बड़ी वजह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसमें मोहम्मद रिजवान का भी विकेट शामिल है जिन्होंने पाकिस्तान के लिए 31 रन की सबसे बड़ी पारी खेली।
12वीं तक पढ़े हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह को उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। बुमराह अपनी इस स्टार परफॉर्मेंस की वजह से सुर्खियों में हैं। ऐसे में हम आपको बुमराह के जीवन से जुड़ी एक अहम जानकारी देते हैं। दरअसल, क्रिकेट की फील्ड पर बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा देने वाले बुमराह पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा अच्छे नहीं रहे। उन्होंने 12वीं तक ही पढ़ाई की है। बुमराह ने कॉलेज का मुंह तक नहीं देखा।
अहमदाबाद के इस स्कूल से पढ़े हैं बुमराह
हर मां की तरह बुमराह की मां ने भी यह सपना देखा था कि उनका बेटा पढ़-लिखकर कोई बड़ा आदमी बन जाएगा, लेकिन बुमराह को पढ़ाई में नहीं बल्कि क्रिकेट में अपना करियर बनाना था। उनकी मां चाहती थीं कि उनका बेटा विदेश में जाकर पढ़ाई करे। बुमराह ने 12वीं तक की पढ़ाई अहमदाबाद के निर्माण हाई स्कूल से की है। 12वीं के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी।
जस्सी का क्रिकेट करियर
बुमराह ने गुजरात की ही रॉयल क्रिकेट अकेडमी से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। किशोर त्रिवेदी उनके कोच रहे। बुमराह ने 2012 में स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने गुजरात के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। 2013 में उन्होंने आईपीएल खेलना शुरू कर दिया था और आईपीएल से जो उन्होंने मुकाम हासिल किया फिर उन्होंने मुड़कर पीछे नहीं देखा। 3 साल के अंदर ही बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर लिया। 2016 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उनका टी20 डेब्यू भी उसी साल हो गया था।