नए साल की शुरुआत के साथ ही अधिकतर स्कूलों में विंटर ब्रेक की छुट्टियां पड़ चुकी हैं। अब जनवरी का लगभग आधा महीना विंटर ब्रेक में निकल जाएगा, लेकिन उसके बाद जब स्कूल खुलेंगे तो छुट्टियां का सिलसिला थमेगा नहीं क्योंकि जनवरी में कई सांस्कृतिक और धार्मिक फेस्टिवल की वजह से स्कूल बंद रहेंगे। एकेडमिक के लिहाज से जनवरी का महीना काफी अहम है। इसी महीने में सीनियर स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम और नेशनल लेवल के एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कर रहे होते हैं। साथ ही प्री बोर्ड एग्जाम का भी यही समय होता है, लेकिन इन सबके बीच जनवरी छुट्टियों वाला महीना भी है।

एकेडमिक लिहाज से महत्वपूर्ण होता है यह महीना

जनवरी का महीना एकेडमिक के लिहाज से इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि CBSE, ICSE और कई स्टेट बोर्ड फरवरी से बोर्ड एग्जाम की तैयारी में लग जाएंगे। जनवरी में आमतौर पर प्री-बोर्ड एग्जाम, इंटरनल असेसमेंट और रिवीजन शेड्यूल होते हैं। यह महीना इंजीनियरिंग की तैयारी करने वालों के लिए भी खास है, क्योंकि JEE मेन सेशन 1 जनवरी में होना है, जिससे यह स्टूडेंट्स के लिए एक बिज़ी समय बन जाता है जो मेन एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट, फाइनल रिवीजन और परफॉर्मेंस में सुधार करने में लगे रहते हैं।

बिहार सक्षमता परीक्षा फेज-5 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई; यहां देखें पूरा प्रोसेस

इस महीने में यह त्योहार होंगे

इस बीच जनवरी में देश भर में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी मनाए जाते हैं। यह महीना नए साल के दिन के साथ शुरू हुआ है और इस दिन हर जगह छुट्टी होती है। सभी शिक्षण संस्थान इस दिन बंद होते हैं। 1 जनवरी के बाद हजरत अली की जयंती होती है। इस दिन भी शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं। इसके बाद जनवरी के बीच में पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्योहार हैं जबकि महीने के आखिर में वसंत पंचमी मनाई जाती है। महीना रिपब्लिक डे के साथ खत्म होता है।

जनवरी 2026 में पड़ने वाली छुट्टियां

तारीखदिनछुट्टी
1 जनवरी, 2026गुरुवारनए साल का दिन
3 जनवरी, 2026शनिवारहज़रत अली का जन्मदिन
14 जनवरी, 2026बुधवारपोंगल
14 जनवरी, 2026बुधवारमकर संक्रांति
23 जनवरी, 2026शुक्रवारवसंत पंचमी
26 जनवरी, 2026सोमवारगणतंत्र दिवस