जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है। कई इलाकों में ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। इसके चलते इस केंद्र शासित प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में विंटर ब्रेक 1 मार्च को खत्म होना था, लेकिन अब जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग में स्कूल 7 मार्च से खोले जाएंगे। राज्य सरकार की ओर से इस बाबत एक नोटिस जारी किया गया है।

क्या कहा गया है आधिकारिक नोटिस में?

स्कूल/उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा और समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू ने नोटिस जारी कर कहा है कि प्रदेश के अंदर अब सभी स्कूल 1 मार्च की बजाए 7 मार्च से खोले जाएंगे। सकीना इट्टू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट कर कहा है, “घाटी में मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी स्कूल 7 मार्च 2025 से खोले जाएंगे।

Bihar board 12th answer key 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की आंसर की जारी, अपने रिजल्ट का ऐसे लगाएं सही अनुमान

नोटिस में आगे कहा गया है, “कश्मीर संभाग के उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी/निजी स्कूलों और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों के लिए सरकारी आदेश संख्या 521-जेके (एडु) 2024 दिनांक 06.12.2024 के माध्यम से घोषित शीतकालीन अवकाश को 6 मार्च, 2025 तक बढ़ा दिया गया है। स्कूल अब 1 मार्च, 2025 के बजाय 7 मार्च, 2025 को फिर से खुलेंगे।’

पिछले साल कब तक था विंटर ब्रेक?

बता दें कि पिछले साल 6 दिसंबर को घाटी और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों में पढ़ने वाले, पांचवी कक्षा तक के छात्रों के लिए सर्दी की छुट्टियों की घोषणा की गई थी। ये विंटर ब्रेक 10 दिसंबर से 28 फरवरी तक रहा था। वहीं कक्षा पांच से 12वीं तक के लिए शीतकालीन अवकाश 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक था।