जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद के लिए निकली भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज (7 सितंबर 2024) लास्ट डेट है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज रात 11 बजे तक जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 8 अगस्त को शुरू हुई थी।
4002 रिक्तियों के लिए चल रहा भर्ती अभियान
यह भर्ती अभियान कुल कांस्टेबल की कुल 4002 रिक्तियों के लिए चलाया जा रहा है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की जांच करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना की समीक्षा करें।
चयन प्रक्रिया में होंगे यह तीन चरण
बता दें कि कांस्टेबल पदों के लिए चयन प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा, एक शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और एक शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET) होगा। लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल क्वेश्चन होंगे। सभी प्रश्न अंग्रेजी में पूछे जाएंगे। गलत उत्तरों के लिए प्रत्येक प्रश्न को दिए गए अंकों में से एक-चौथाई अंक काटा जाएगा।
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार सबसे पहले JKSSB ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर विजिट करें।
उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Log in लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा वहां कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन करें और अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फॉर्म में मांगी गई सही जानकारी दर्ज करें। फोटो, साइन और दस्तावेज को ठीक से अपलोड करें।
आखिर में इसकी पेमेंट का भुगतान करें।