जम्मू-कश्मीर में अगले साल यानी 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी हो गई है। 10वीं और 12वीं के जो स्टूडेंट्स अगली साल बोर्ड एग्जाम में उपस्थित होंगे वह जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश के सॉफ्ट जोन इलाकों में कक्षा 10 की परीक्षाएं 15 फरवरी से 19 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से ही शुरू होंगे और 17 मार्च को खत्म होंगे।

ये है परीक्षा की टाइमिंग

इन बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। कुल प्रतिशत के साथ-साथ, JKBOSE उम्मीदवारों को व्यावहारिक परीक्षाओं सहित प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। कक्षा 10 की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं शाम के सत्र में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगी।

ICAI CA January 2025 Admit Card: आईसीएआई सीए जनवरी 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें डाउनलोड

इस साल का पासिंग प्रतिशत कैसा था?

बता दें कि 2023 में JKBoSE कक्षा 10 के परिणाम 19 जून को जम्मू और कश्मीर दोनों संभागों के लिए घोषित किए गए थे, जो 8 अप्रैल से शुरू होकर 9 मई, 2023 को समाप्त हुई परीक्षा के लिए थे। पिछले साल बोर्ड एग्जाम सॉफ्ट और हार्ड दोनों ज़ोन के लिए अलग-अलग समय पर आयोजित हुए थे। इस साल का कुल पासिंग प्रतिशत 79.89 था, जिसमें से 78.23 प्रतिशत लड़के पास हुए थे और 81.68 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं थीं।

कैसे डाउनलोड करें डेटशीट?

इस डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ही डेटशीट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें। अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी। यही डेटशीट है इसे डाउनलोड कर लीजिए या इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।