झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी JAC 10वीं मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आज सुबह 11:30 बजे जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर दोपहर 12:30 बजे से एक्टिव होगा। लिंक एक्टिव हो जाने के बाद स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करके परिणाम तक पहुंच सकते हैं।

JAC 10th Result 2025 के Direct Link के लिए यहां क्लिक करें

कहां और कैसे चेक करें झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही सबसे ऊपर Results of Examination – 2025 सेक्शन में रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब रिजल्ट वाली विंडो खुल जाएगी। यहां अपना रोल कोड, रोल नंबर दर्ज और कैप्चा कोड दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।

रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

JAC 10th Result 2025 से जुड़े हर लाइव अपडेट के लिए क्लिक करें

4 लाख के करीब बच्चों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि इस साल झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 4 लाख बच्चों ने अपने उपस्थिति दर्ज कराई है। इन सभी को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा इस साल 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित हुई थी। 4 मार्च से लेकर 20 मार्च के बीच प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित हुए थे।

पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?

बता दें कि पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में कुल 90.39 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। लास्ट ईयर 19 अप्रैल को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। 2024 में JAC 10वीं परीक्षा के लिए कुल 421678 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था, जिनमें से 418623 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 378398 ने परीक्षा पास की थी।