केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आईटीबीपी में भर्ती होकर देश की सेवा करने का ख्वाब संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए एक अधिसूचना जारी हुई है। दरअसल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने ग्रुप ‘सी’ नॉन-गजटेड (गैर-मंत्रालयी) के तहत कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए कुल 545 रिक्तियों की घोषणा की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 8 अक्टूबर से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 8 अक्टूबर से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले अधिसूचना को बहुत ध्यान से पढ़ लें। आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से उत्तीर्ण होने चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 21 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए।
घटाई बढ़ाई जा सकती है रिक्त पदों की संख्या
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 6 नवंबर निर्धारित की गई है। हालांकि इसमें बदलाव की संभावना है। आईटीबीपी की ओर से कहा गया है कि रिक्त पदों की संख्या में भी बदलाव हो सकता है। खाली पदों की संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि इस भर्ती के लिए सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी अदा करना होगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए निर्धारित है है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। वहीं चयन प्रक्रिया की बात करें तो भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) शामिल है।