विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने फर्जी विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी की है। UGC ने राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभागों/प्रमुख सचिवों और राज्यों को फर्जी संस्थानों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा है। यूजीसी सचिव, मनीष जोशी ने इन संस्थानों के कुलपतियों को भेजे गए एक आधिकारिक पत्र में लिखा है कि छात्रों के जीवन से खेलने वाले, धोखा देने वाले इन फर्जी विश्वविद्यालयों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। UGC ने ऐसे कई विश्वविद्यालयों की लिस्ट भी राज्यों को भेजी है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालय दिल्ली के हैं।

यूजीसी के सचिव ने लेटर में क्या लिखा है?

यूजीसी सचिव मनीष जोशी ने राज्य सरकारों के शिक्षा विभागों को लेटर लिखा है, वह लेटर में लिखते हैं, “मैं आपको सूचित करना चाहूंगा कि आपका संस्थान फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में आता है क्योंकि यह संस्थान यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 2 (एफ) या धारा 3 के अर्थ में एक विश्वविद्यालय नहीं है बल्किडिग्री प्रदान करने का व्यवसाय या फर्जी डिग्री प्रदान करके निर्दोष छात्रों को धोखा देने का व्यापार है। यह चिंता का विषय बन गया है क्योंकि कई छात्र ऐसे संस्थानों के धोखाधड़ी का शिकार बन रहे हैं।”

किन विश्वविद्यालयों का नाम है शामिल?

आंध्र प्रदेश

  1. 1. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी-Christ New Testament Deemed University

2. बाइबिल मुक्त विश्वविद्यालय- Bible Open University of India

दिल्ली

  1. 1. अखिल भारतीय सार्वजनिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (एआईपीएचएस) राज्य सरकार विश्वविद्यालय-All India Institute of Public & Physical Health Sciences (AIIPHS) State Government University

2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड-Commercial University Ltd.

3. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय-United Nations University

4. व्यावसायिक विश्वविद्यालय-Vocational University

5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी-ADR-Centric Juridical University

6. भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान-Indian Institute of Science and Engineering

7. स्व-रोज़गार के लिए विश्वकर्मा मुक्त विश्वविद्यालय-Viswakarma Open University for Self-Employment

8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय-Adhyatmik Vishwavidyalaya

कर्नाटक


बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी

केरल


सेंट जॉन विश्वविद्यालय

महाराष्ट्र


राजा अरबी विश्वविद्यालय

पुदुचेरी


श्री बोधि उच्च शिक्षा अकादमी

उत्तर प्रदेश


गांधी हिंदी विद्यापीठ

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय)

भारतीय शिक्षा परिषद

पश्चिम बंगाल


भारतीय वैकल्पिक चिकित्सा संस्थान

वैकल्पिक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान