Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: भारतीय नौसेना की सरकारी नौकरियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। इंडियन नेवी ने एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पद के लिए नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: कब शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन

इंडियन नेवी में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पद पर जारी हुई भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 17 सितंबर 2024 की अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: कहां मिलेगा नोटिफिकेशन का पीडीएफ

इंडियन नेवी में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पद के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन को 29 अगस्त 2024 के दिन जारी किया गया है। यह नोटिफिकेशन इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: शैक्षिक योग्यता क्या है ?

एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पद के लिए जारी इंडियन नेवी के नोटिफिकेशन के अनुसार, मेडिकल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 10 +2 इंटरमीडिएट परीक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी) से पास करने का प्रमाण पत्र (कम से कम 50% मार्क्स के साथ) होना अनिवार्य है।

Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: आयु सीमा क्या है ?

इंडियन नेवी में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 नवंबर 2003 से लेकर 30 अप्रैल 2007 के बीच होनी चाहिए।

Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: आवेदन शुल्क कितना है ?

इंडियन नेवी में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पदों पर जारी हुई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। इसका मतलब है कि उम्मीदवार इस पद के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: सैलरी कितनी मिलेगी ?

इंडियन नेवी में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 21,700 रुपया प्रति महीना से लेकर 69,100 रुपए प्रति महीना के बीच सैलरी मिलेगी।

Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया क्या है ?

भारतीय नौसेना में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए मुख्य तौर पर चार चरण हैं, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।

पहला चरण- एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए पहला चरण लिखित परीक्षा है।

दूसरा चरण- दूसरा चरण फिजिकल टेस्ट है, जो लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए है।

तीसरा चरण- फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तीसरे चरण से गुजरना होगा।

चौथा चरण- तीनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवार आखिरी चरण मेडिकल टेस्ट में शामिल होंगे।

भारतीय नौसेना में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के इन चार चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल होगा उनको जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: फिजिकल टेस्ट में क्या होगा ?

इंडियन नेवी में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण यानी फिजिकल टेस्ट में होने वाली परीक्षा की डिटेल इस प्रकार है।

दौड़- फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1.6 किलोमीटर की दौड़ होती है जिसे 6 मिनट 30 सेकेंड के अंदर पूरा करना होता है।

एस्कॉर्ट्स- दौड़ के बाद अगली परीक्षा उठक-बैठक यानी एस्कॉर्ट्स है, जिसमें पुरुष उम्मीदवारों को 15 पुशअप लगाने होंगे। इसके बाद
इसके बाद एस्कॉर्ट्स यानी कि उठक बैठक 20 लगाया जाता है, उसके बाद 15 पुश अप लगाया जाता है, इसके बाद बैंड नी सिट अप 15 लगाने होंगे। इन सभी फिजिकल एक्टिविटी को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट में पास माना जाएगा।