इंडियन नेवी में विभिन्न प्रविष्टियों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने का इच्छुक है वह नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर सकता है और वहां जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकता है।

270 पदों पर होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति

बता दें कि इस भर्ती के तहत नौसेना में 270 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें एग्जीक्यूटिव ब्रांच के 154, एजुकेशन ब्रांच के 15 और टेक्निकल ब्रांच के 101 पद खाली हैं। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 8 फरवरी 2025 से शुरू हुआ है और यह प्रक्रिया 25 फरवरी 2025 तक समाप्त होगी।

JIPMAT 2025: जिपमैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 10 हजार रुपए तक है आवेदन शुल्क

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों का संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 60% अंकों के साथ BE/BTech, MBA/B.Sc/B.Com/MCA पास होना जरूरी है। उम्र सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए अलग अलग आयु सीमा तय की गई है जिसके तहत एग्जीक्यूटिव ब्रांच (जीएस(एक्स)/हाइड्रो)के लिए अभ्‍यर्थी का जन्‍म 02 जनवरी 2001 से 01 जुलाई 2006 के बीच हुआ हो।

इसी तरह पायलट पद पर अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवार का जन्‍म 02 जनवरी 2002 – 01 जनवरी 2007 के बीच हुआ हो, वे आवेदन कर सकते हैं।

नेवल एयर ऑपरेशन ऑफिसर पद के लिए अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवार का जन्‍म 02 जनवरी 2002 से 01 जनवरी 2007 के बीच हुआ हो।

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लिए जो अभ्‍यर्थी आवेदन कर रहे हों उनका जन्‍म 02 जनवरी 2001 से 01 जनवरी 2005 के बीच हुआ हो।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर सेलेक्‍शन के लिए उम्‍मीदवारों को उनकी योग्‍यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उनका इंटरव्‍यू होगा। मेडिकल टेस्‍ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्‍ट जारी की जाएगी।

आखिर में जो उम्मीदवार सेलेक्ट होंगे उन्हें 1,10,000 रुपए प्रति माह की सैलेरी मिलेगी।

How To Apply?

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट करें।

इसके बाद SSC Officers Recruitment 2025 पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

अकाउंट Log in होने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को भरना शुरू करें।

आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद कैंडिडेट उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल ले।