Indian Navy Recruitment 2021 Notification: भारतीय नौसेना ने जुलाई 2021 से शुरू होने वाले चार साल के डिग्री कोर्स 10 + 2 (B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम (स्थायी आयोग) के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीयता की शर्तों को पूरा करते हुए इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना 10 + 2 B.Tech कैडेट प्रवेश योजना के लिए आवेदन 29 जनवरी 2021 से शुरू होंगे और ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 09 फरवरी 2021 तक है। यह कोर्स जुलाई 2021 में भारतीय नौसेना अकादमी एजिमाला, केरल में शिक्षा शाखा और कार्यकारी और तकनीकी शाखा के लिए शुरू होगा।
दरअसल, भारतीय नौसेना में 10+2 Cadet Entry Scheme के तहत कुल 26 रिक्त पद हैं। इनमें एजुकेशन ब्रांच के 05 पद और एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के 21 पद शामिल हैं। इन पदों पर, सीनियर सेकेंड्री एग्जाम (10 + 2 पैटर्न) या किसी भी बोर्ड से इसके समकक्ष परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित (पीसीएम) में कम से कम 70% कुल अंकों के साथ और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक (या तो कक्षा 10 वीं या कक्षा 12 वीं में) प्राप्त उम्मीदवार भारतीय नौसेना 10 + 2 कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार जो जेईई (मेन) -2020 (B.E./ B.Tech) परीक्षा के लिए उपस्थित हो चुके हैं।
चयन प्रक्रिया: सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जेईई (मुख्य) 2020 में ऑल इंडिया रैंक 2021 के आधार पर जारी किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए SSB साक्षात्कार बैंगलोर / भोपाल / कोलकाता / विशाखापत्तनम से मार्च -जून 2021 के बीच, दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। स्टेज-1 टेस्ट में इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन और ग्रुप डिस्कशन शामिल हैं। जबकि स्टेज-2 में मनोवैज्ञानिक परीक्षण, समूह परीक्षण और साक्षात्कार शामिल है, जो 04 दिनों तक चलेगा। इसके बाद, एसएसबी साक्षात्कार में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जाम (लगभग 03-05 दिन) से गुजरना होगा।
बता दें कि, चयनित उम्मीदवारों को नौसेना आवश्यकताओं के अनुसार एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में चार साल के B.Tech कोर्स के लिए कैडेट के रूप में शामिल किया जाएगा। कोर्स पूरा होने पर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) द्वारा B.Tech डिग्री प्रदान की जाएगी।

