Indian Army JAG Entry Scheme 2024: वकालत की पढ़ाई कर चुके युवा उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना में जाने का एक सुनहरा मौका आया है। दरअसल, भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 35वीं जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) एडमिशन स्कीम की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 है।

अप्लाई करने से पहले पढ़ें नोटिफिकेशन

इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिला ही आवेदन कर सकती हैं। उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता लॉ ग्रेजुएट मांगी गई है। ऐसे उम्मीदवार सेना में जज एडवोकेट जनरल ब्रांच के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ा आधिकारिक नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जब आप आवेदन करें तो उससे पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें।

भर्ती की पात्रता और मानदंड

उम्मीदवारों के पास एलएलबी डिग्री होनी चाहिए। लॉ की परीक्षा उम्मीदवारों ने कम से कम 55 फीसदी कुल अंकों के साथ पास की होनी चाहिए।

इसके अलावा, CLAT PG 2024 स्कोर उन सभी उम्मीदवारों (एलएलएम योग्य और एलएलएम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों सहित) के लिए जरूरी है जो किसी विशेष साल में शुरू होने वाले कोर्स के लिए आवेदन करते हैं।

आपको पदों की शैक्षिक योग्यता/पात्रता की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक की चेक करने की सलाह दी जाती है।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Notifications सेक्शन में जाएं।

यहां सबसे उपर JAG(Men) – 35 और JAG(Women) – 35 का नोटिफिकेशन होगा। उसे पहले पढ़ें।

इसके बाद Apply Online सेक्शन में Apply Online पर क्लिक करें।

अब check Eligibility के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।