Army Agniveer Result 2024 Declared: इंडियन आर्मी के तहत अग्निवीर भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फाइल में जारी किया गया है। वेबसाइट से उस फाइल को डाउनलोड करना होगा और अगर उस फाइल में आपका नाम या फिर रोल नंबर है तो आप इस परीक्षा में सफल हुए हैं।

अभी राजस्थान का रिजल्ट हुआ है जारी

बता दें कि अभी राजस्थान के अलवर, जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू समेत विभिन्न एआरओ के तहत अग्निवीर जीडी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट के नतीजे ही जारी किए गए हैं। अब अन्य राज्यों में ARO के पदों का रिजल्ट भी 1-2 दिन में जारी कर दिया जाएगा। कैंडिडेट्स भारतीय सेना की वेबसाइट चेक करते रहें।

कब हुई थी परीक्षा?

बता दें कि अग्निवीर जीडी परीक्षा अप्रैल महीने की 22, 23, 24, 25 और 29 तारीखा को आयोजित हुई थी। वहीं अग्निवीर जनरल ड्यूटी वुमेन एमपी, अग्निवीर टेक, अग्निवीर ट्रेड्समैन का एग्जाम 30 अप्रैल को हुआ था। वहीं अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट की परीक्षा 3 मई 2024 को हुई थी।

फिजिकल टेस्ट करना होगा पास

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा को जिस कैंडिडेट ने पास कर लिया है वह अगले राउंड के लिए योग्य हो गया है। अगला राउंड फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें दौड़ और शारीरिक मापदंड शामिल हैं। लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को ग्रुप 1 के तहत 5.30 मिनट में 1.6 किमी. दौड़ना होगा। इसके लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स को 10 पुल-अप करने होंगे जिसके लिए 40 अंक आवंटित किए गए हैं।

वहीं ग्रुप 2 के लिए उम्मीदवारों को 5.45 मिनट 1.6 किमी दौड़ना होगा। ग्रुप 2 के उम्मीदवारों को 10 की जगह 9 पुल अप करने होंगे। इसके अलावा 9 फीट की लॉन्ग जंप होगी। इसके अलावा कैंडिडेट्स को जिग-जैग बैलेंस टेस्ट भी पास करना होगा। तब जाकर सेना में भर्ती होने का आवसर मिलेगा।

कैसे और कहां चेक करें रिजल्ट

सेना में अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinIndianarmy.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट पर जाने के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें।

फिर होम फेज पर दिख रहे सीईई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

एक पीडीएफ फाइल खुलकर आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

उस फाइल में आपको अपना नाम या रोल नंबर सर्च करना है।