इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु पद के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वायुसेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं को इस अधिसूचना का बेसब्री से इंतजार था। यह इंतजार अब खत्म हो गया है। वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर यह अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट इस वेबसाइट पर जाकर उस अधिसूचना को पढ़ सकते हैं।

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

बता दें कि अग्निवीर वायु पद के लिए एयरफोर्स की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी और कैंडिडेट 27 जनवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। अभी इस भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या जारी नहीं की गई है। इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन तीन फेज के आधार पर होगा। फेज 1 में लिखित परीक्षा होगी। इसकी तारीख जारी कर दी गई है। भर्ती परीक्षा 22 मार्च को आयोजित की जाएगी।

फेज 3 में क्या होगा?

लिखित परीक्षा के बाद फेज 2 में फिजिकल टेस्ट होगा और फेज 2 में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट फेज 3 में शामिल होंगे। फेज 1 ऑनलाइन परीक्षा के बाद उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त सामान्यीकृत अंकों पर कट ऑफ लागू किया जाएगा और राज्यवार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। यह कैंडिडेट फेज 2 फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे। इसके बाद फेज 3 में मेडिकल परीक्षा होगी।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो 12वीं में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में मिनिमम 50 फीसदी नंबरों के साथ पास हों या मिनिमम 50 फीसदी अंकों के साथ मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस / इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी /आईटी में इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा हो। इसके अलावा उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50 फीसदी अंक और अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक हों।

मेडिकल टेस्ट के लिए ये योग्यताएं हैं जरूरी

पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई 152 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। उत्तराखंड की महिलाओं के लिए हाईट 147 सेंटीमीटर निर्धारित है जबकि लक्षद्वीप की महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर हाईट निर्धारित है। इस भर्ती के लिए 17.5 से लेकर 21 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

फीस और सैलरी

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 550 रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को 100 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। वहीं इस भर्ती में जो कैंडिडेट सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें शुरुआती सैलरी 30 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगी। दूसरे साल में यह 33 हजार और तीसरे साल में बढ़कर 36500 हो जाएगी। उसके बाद चौथे साल में यह सैलरी 40 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी।