India Post GDS, Merit List, Result Out Soon: इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवा (जीडीएस) भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को बहुत जल्द आगे की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस भर्ती की मेरिट लिस्ट जल्द जारी होने वाली है। बता दें कि इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर नहीं बल्कि 10वीं में उनके ग्रेड के आधार पर तय की गई मेरिट लिस्ट से होगा। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 की मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी होगी।

कट ऑफ भी जारी करेगा इंडिया पोस्ट

इस भर्ती की मेरिट लिस्ट के साथ-साथ इंडिया पोस्ट द्वारा जीडीएस भर्ती के लिए कट-ऑफ अंक भी साझा करने की उम्मीद है। इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। अंकों को चार दशमलव की सटीकता के साथ प्रतिशत में जोड़ा जाएगा।

फिजिकल वेरिफिकेशन होगा अगला राउंड

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसकी जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। बता दें कि इंडिया पोस्ट जीडीएस 2024 भर्ती के जरिए 23 डाक सर्किलों में 44228 ग्रामिक डाक सेवक के रिक्त पदों को भरेगा।

इंडिया पोस्ट जीडीएस की मेरिट लिस्ट ऐसे करें चेक

जिन उम्मीदवारों ने इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन किया है वह इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्टेटस देख सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवार India Post की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर मेरिट लिस्ट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां पर अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।

अब मेरिट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। उसमें अपना नाम चेक करें।

भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें।