IIT JAM Registration 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने आईआईटी जैम पंजीकरण 2024 (IIT JAM Registration 2024) के लिए लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। जो छात्र अंतिम दिन तक खुद को पंजीकृत नहीं कर सके थे, अब वह 29 अप्रैल 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक छात्र को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाना होगा। आईआईटी द्वारा यह परीक्षा प्रस्तावित मास्टर और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है।
IIT JAM Registration 2024: आवेदन शुल्क क्या है ?
आईआईटी जैम 2024 पंजीकरण में भाग लेने के लिए छात्रों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा छात्रों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म ध्यान से भरना होगा क्योंकि लास्ट डेट के बाद उसमें किसी भी तरह का करेक्शन नहीं किया जा सकेगा। साथ ही छात्र को यह भी ध्यान रखना होगा कि वे दो बार रजिस्ट्रेशन न करें क्योंकि ऐसा करने से उनके दोनों आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
IIT JAM Registration 2024: रजिस्ट्रेशन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
जो छात्र आईआईटी जैम पंजीकरण 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह 29 अप्रैल तक इस स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
स्टेप 1: आईआईटी जेएएम की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर दिख रहे JAM Online Application System के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: सामने खुले फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4: जानकारी दर्ज करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5: दस्तावेज जमा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6: भुगतान शुल्क जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब अपने IIT JAM 2024 आवेदन पत्र की समीक्षा करें।
स्टेप 8: भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर रखें।
IIT JAM Registration 2024: रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज
व्यक्तिगत जानकारी
संचार के लिए पता, पिन कोड सहित
संपर्क संख्या
परीक्षा पेपर/शहर वरीयता
कक्षा 10 की मार्कशीट की स्कैन की गई कॉपी
श्रेणी प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति
छात्र का फोटो
स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर