भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे आईआईटी जैम (IIT JAM) 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 20 अक्टूबर 2025 को बंद कर देगा। जो उम्मीदवार ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM 2026) में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा की तिथि और प्रारूप
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आईआईटी जैम परीक्षा 15 फरवरी 2026 को दो सत्रों में कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा स्नातक स्तर के सात विषयों में होगी, जिनमें तीन प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।
(i) मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ)
(ii) मल्टीपल सेलेक्ट क्वेश्चन (MSQ)
(iii) न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT)
उम्मीदवार एक या दो टेस्ट पेपरों में उपस्थित हो सकते हैं।
आवेदन शुल्क
महिला/SC/ST/PwD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए —
₹1000 (एक पेपर के लिए), ₹1350 (दो पेपरों के लिए)
अन्य सभी वर्गों के लिए —
₹2000 (एक पेपर के लिए), ₹2700 (दो पेपरों के लिए)
फॉर्म सुधार और बदलाव सुविधा
यदि किसी उम्मीदवार ने श्रेणी, लिंग, परीक्षा शहर या जन्मतिथि गलत दर्ज की है, तो वे ₹300 अतिरिक्त शुल्क देकर सुधार कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार एक अतिरिक्त टेस्ट पेपर जोड़ सकते हैं या पहले भरे गए टेस्ट पेपर में बदलाव भी 10 नवंबर 2025 तक कर सकते हैं।
पंजीकरण प्रक्रिया (Steps to Apply)
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “IIT JAM 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें।
स्टेप 4. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक विवरण दर्ज करें।
स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. सबमिट करने के बाद पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट रखें।
महत्वपूर्ण जानकारी
पंजीकरण के दौरान उम्मीदवार को नाम, वैध ईमेल आईडी, सक्रिय मोबाइल नंबर और पासवर्ड बनाना होगा। पंजीकरण के बाद एनरोलमेंट आईडी और ओटीपी उम्मीदवार के ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।