भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने UCEED 2026 और CEED 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2025 से इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना लेट फीस के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है। जो उम्मीदवार इस तारीख तक आवेदन नहीं कर पाए, वे 7 नवंबर 2025 तक लेट फीस देकर आवेदन कर सकते हैं।

UCEED, CEED 2026 registration: पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइटों की लिस्ट

UCEED वेबसाइट – : uceed.iitb.ac.in

CEED वेबसाइट – CEED: ceed.iitb.ac.in

UCEED और CEED के बारे में

UCEED एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो Bachelor of Design (B.Des) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उम्मीदवार की डिज़ाइन क्षमता, रचनात्मकता, विज़ुअलाइज़ेशन स्किल्स, तार्किक सोच और समस्या सुलझाने की योग्यता का मूल्यांकन करती है। UCEED के माध्यम से उम्मीदवार IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद, IIITDM जबलपुर और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं।

UCEED, CEED 2026 registration: परीक्षा की तिथियां और महत्वपूर्ण जानकारी

एडमिट कार्ड डाउनलोड शुरू: 2 जनवरी 2026, 1:00 बजे

एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि: 8 जनवरी 2026, 5:00 बजे

परीक्षा तिथि एवं समय: 18 जनवरी 2026 (रविवार), सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे

ड्राफ्ट आंसर की (Part A) जारी: 20 जनवरी 2026

ड्राफ्ट आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 22 जनवरी 2026, 5:00 बजे

फाइनल आंसर की (Part A) जारी: 28 जनवरी 2026, 5:00 बजे

Part A कट-ऑफ अंक घोषित: 5 फरवरी 2026

परिणाम घोषित: 6 मार्च 2026

स्कोरकार्ड डाउनलोड की समय सीमा: 10 मार्च 2026 से 31 जुलाई 2026

UCEED, CEED 2026 registration: उम्मीदवारों के लिए निर्देश

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर पंजीकरण करें और सभी महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान रखें।