JAM 2026 Admit Card Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे ने ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फोर मास्टर्स 2026 (JAM 2026) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख को स्थगित कर दिया है। पहले यह एडमिट कार्ड 5 जनवरी 2026 को जारी किया जाना था, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। आईआईटी बॉम्बे द्वारा JAM Admit Card 2026 की नई रिलीज डेट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड jam2026.iitb.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
JAM 2026 परीक्षा तिथि और परीक्षा पैटर्न
IIT JAM 2026 परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा CBT (Computer Based Test) मोड में होगी।
JAM 2026 में कुल 7 विषयों की परीक्षा होगी:
Biotechnology (BT)
Chemistry (CY)
Economics (EN)
Geology (GG)
Mathematics (MA)
Mathematical Statistics (MS)
Physics (PH)
परीक्षा शिफ्ट का समय:
पहली शिफ्ट: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
JAM Admit Card 2026 कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट jam2026.iitb.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर “JAM Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब लॉगिन पेज खुलेगा, जहाँ अपनी Enrollment ID / Email ID और Password दर्ज करें।
स्टेप 4. Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
JAM Admit Card 2026 में दी गई जानकारी
JAM हॉल टिकट में निम्न जानकारियाँ दर्ज होंगी:
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
परीक्षा तिथि और समय
परीक्षा केंद्र का पूरा पता
विषय (Paper Code)
फोटो और हस्ताक्षर
महत्वपूर्ण निर्देश
यदि एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गलती पाई जाती है, तो उम्मीदवार तुरंत JAM हेल्पडेस्क से संपर्क करें।
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से ले जाएं।
परीक्षा से कम से कम 60 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि की अनुमति नहीं होगी।
Jansatta Education Expert Advice
आईआईटी जेएएम 2026 के अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड की नई तारीख के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। JAM परीक्षा देश के प्रतिष्ठित IITs, NITs और अन्य संस्थानों में MSc, MSc-PhD और अन्य PG कोर्सेज में प्रवेश का सुनहरा अवसर प्रदान करती है।
