जनसत्ता ब्यूरो।
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) संबलपुर ने शुक्रवार (16 मई 2025) को दो नए स्नातक पाठ्यक्रम की शुरुआत की। इन नए कोर्सेस का नाम बैचलर ऑफ साइंस इन मैनेजमेंट एंड पब्लिक पाॅलिसी और बैचलर ऑफ साइंस इन डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। इसकी घोषणा संस्थान के डायरेक्टर महादेव जायसवाल ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में की।
AI वाले कोर्स में कैसे मिलेगा एडमिशन?
इस दौरान महादेव जायसवाल ने बताया कि यह दोनों कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास 90-90 सीटें होंगे। बैचलर ऑफ साइंस इन डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दाखिला दसवीं व बारहवीं में 70 फीसदी से अधिक अंकों और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मुख्य के आधार पर होंगे।
वहीं बीएस प्रबंधन एवं लोकनीति पाठ्यक्रम में दाखिले साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) स्नातक के स्कोर के आधार पर होंगे। जेईई मुख्य और सीयूईटी का आयोजन एनटीए ही करता है।
इस मौके पर इलेक्ट्रानिक्स एवं आइटी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन के उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद झा राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (एनटीए) के निदेशक (जेईई) लेफ्टिनेंट कर्नल पीयूष शुक्ला और एनटीए के निदेशक (सीयूईटी) राजेश कुमार उपस्थित रहे।
जयसवाल ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमने चार वर्षीय पूर्ण आवासीय बैचलर आफ साइंस पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है। यह कदम भविष्य का नेतृत्व तैयार करने की दिशा में एक मील का पत्थर है। हमारी योजनाएं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप हैं, जिसमें विद्यार्थियों को एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट, दो वर्षों बाद डिप्लोमा, तीन वर्षों में डिग्री और चार वर्षों के अंत में आनर्स डिग्री प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा।