इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 की रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब इस पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स 20 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि कैट 2024 परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIM कलकत्ता की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

5 नवंबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड

कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 20 सितंबर शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स जो प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वह लास्ट डेट से पहले रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन कैट 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। कैट रजिस्ट्रेशन की पिछली अंतिम तिथि 13 सितंबर थी। इसके एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी होंगे।

1 अगस्त से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन

आईआईएम कलकत्ता ने कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन का नोटिफिकेशन 28 जुलाई को जारी कर दिया था। IIM कलकत्ता ने अपने ऑफिशियल लिंक्डइन अकाउंट पर इसकी अधिसूचना जारी की थी। उस अधिसूचना में रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख और अंतिम तारीख के साथ-साथ परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड की डेट भी बताई गई थी। कैट 2024 के रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हुए थे।

CAT 2024 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जनरेट किए गए यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।

इसके अलावा विवरण दर्ज करने और ऑनलाइन भुगतान करने के बाद आवेदन पत्र जमा करें।

रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपने मोबाइल नंबर और ईमेड एड्रेस पर आए ओटीपी से वेरिफिकेशन को ओके करना होगा।

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पंजीकृत ईमेल पते और पंजीकृत मोबाइल नंबर पर उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।

भुगतान हो जाने और आवेदन पत्र जमा हो जाने के बाद, आवेदकों को कोई भी बदलाव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 2,500 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,250 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।