इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) की दिसंबर 2025 में होने वाली टर्म-एंड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। इन परीक्षाओं में जो उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं वह इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपनी नामांकन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
कब से कब तक चलेंगी यह परीक्षा?
IGNOU की फाइनल डेट शीट के अनुसार, दिसंबर टर्म एंड परीक्षा के लिए ODL और ऑनलाइन मोड में उनके सभी UG, PG, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा 1 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक होगी। एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट्स को उनका एग्जाम सेंटर और एग्जाम की तारीख की विस्तृत जानकारी मिलेगी। साथ ही परीक्षा का समय भी दिया गया होगा।
राजस्थान वाहन चालक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट यहां Direct Link से करें डाउनलोड
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Announcements सेक्शन में जाएं।
अब सबसे ऊपर ही दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अब December 2025 TEE Hall Ticket के लिंक पर क्लिक करें।
अब एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी। इसमें एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी नामांकन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दी गई सभी डिटेल्स ध्यान से चेक कर लें, जिसमें उनका नाम, एग्जाम की तारीख, टाइमिंग, वेन्यू और प्रोग्राम कोड शामिल हैं। अगर कोई गड़बड़ी हो, तो उन्हें जल्द से जल्द अपने रीजनल सेंटर से कॉन्टैक्ट करें। साथ ही इग्नू की ओर से मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर भी एक गाइडलाइन जारी की गई है जो ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर ही उपलब्ध है।
