इस साल ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) की मुख्य परीक्षा में जो बच्चे पास नहीं हो पाए थे उन्होंने री-चेकिंग के लिए आवेदन किया था। अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने दोनों कक्षाओं की री-चेकिंग का भी परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा मंगलवार (27 मई 2025) को हुई। जिन छात्रों ने री-चेकिंग के लिए आवेदन किया था वह अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या recheckresults.cisce.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

अब जो रिजल्ट आया है वहीं फाइनल होगा

बता दें कि CISCE ने इससे पहले 30 अप्रैल को ICSE और ISC का मेन रिजल्ट जारी किया था। उस रिजल्ट में जो स्टूडेंट असंतुष्ट रह गए थे उन्होंने अपनी आंसर शीट की दोबारा चेकिंग के लिए आवेदन किया था। काउंसिल ने इसके लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन की थी। कई स्टूडेंट्स ने इसके लिए आवेदन किया था। अब जो रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है उसमें भी अगर स्टूडेंट असंतुष्ट हैं तो उन्हें एक और मौका मिलेगा। cisce 28 मई से एप्लीकेशन विंडो ओपन करेगा जो कि 30 मई तक खुली रहेगी।

कैसे चेक करें रिजल्ट?

रिजल्ट चेट करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक recheckresults.cisce.org ओपन होगा। यहां आपको सबसे पहले अपना कोर्स सेलेक्ट करना है। फिर अपना UID नंबर और इंडेक्स नंबर के साथ-साथ कैप्चा कोड दर्ज करें और Show Result पर क्लिक करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि 28 से 30 मई के बीच जो छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पूर्ण पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पुनर्मूल्यांकन केवल गणना त्रुटियों की पुष्टि करने तक सीमित है, जबकि पुनर्मूल्यांकन में विषय विशेषज्ञों द्वारा पूरी समीक्षा शामिल है। पुनर्मूल्यांकन के दौरान किए गए कोई भी बदलाव – चाहे अंकों में वृद्धि हो या कमी – अंतिम और बाध्यकारी माने जाएंगे।