द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से जल्द ही ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने यह 10वीं की परीक्षा दी थी वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि 10वीं की बोर्ड परीक्षआ 18 फरवरी को शुरू हुई थीं और 27 मार्च को समाप्त हो गईं।

कब जारी होगा रिजल्ट?

बता दें कि आईसीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट मई के महीने में जारी किया जाएगा। पिछले कुछ साल के ट्रेंड को देखते हुए रिजल्ट की घोषणा मई के पहले या दूसरे हफ्ते में की जाएगी। पिछले साल यानी 2024 में ICSE 10वीं का रिजल्ट 6 मई को जारी हुआ था जबकि 2023 में यह रिजल्ट 14 मई को आया था।

April School Holidays 2025: छात्रों की बल्ले-बल्ले, अप्रैल में 7 दिन स्कूलों की रहेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

परिषद की वेबसाइट पर होगी रिजल्ट की घोषणा

ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कुछ कैंडिडेट्स इस भ्रम में रहते हैं कि परिणाम की घोषणा CISCE के दिल्ली स्थित कार्यालय में की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं है। रिजल्ट का ऐलान काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर होगा।

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Result सेक्शन में जाएं।

अब ICSE Board Result 2025 सेलेक्ट करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

पास होने के लिए कितने चाहिए मार्क्स?

आईसीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 नंबर लाने होंगे। अगर आप किसी विषय में इतने नंबर नहीं ला पाते हैं तो आपको उस सब्जेक्ट में फेल कर दिया जाएगा।