ICAI CA Exam Dates May 2019: इंस्टीच्यूट ऑफ चाटर्ड अकाउंटेन्ट ऑफ इंडिया यानी (ICAI) की परीक्षाएं रद्द हो गई हैं।  यह परीक्षाएं 2 मई से 27 मई, 2019 के बीच होनी थीं। लेकिन आम चुनावों को देखते हुए परीक्षा की तारीखों में तब्दीली की गई है। ICAI की तरफ से आधिकारिक रुप से कहा गया है कि 17वीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए चाटर्ड अकाउंटेन्ट की परीक्षाओं की तारीखों में फेरबदल किया गया है। पहले यह परीक्षाएं 2 मई से 27 मई के बीच होनी थीं, लेकिन अब यह परीक्षाएं 27 मई से शुरू होकर 12 जून, 2019 तक होंगी।