इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की सीए इंटर परीक्षा कल से और सीए फाउंडेशन परीक्षा 13 सितंबर से शुरू होने जा रही है। ICAI ने एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं जो कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं को देने वाले हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट icai.org से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स ICAI की गाइडलाइन को भी पढ़कर एग्जाम सेंटर जाएं।

इन तारीखों पर आयोजित होगी परीक्षा

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 12 सितंबर से 23 सितंबर के बीच आयोजित होगी। इस दौरान ग्रुप 1 की परीक्षा 12, 14 और 17 सितंबर को और ग्रुप 2 परीक्षा 19, 21 और 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी। फाउंडेशन परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर पेपर से करीब 1 घंटा पहले पहुंचे।

परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, वैलिड आई कार्ड प्रूफ जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड लेकर जरूर जाएं। अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूर रखें।

परीक्षा केंद्र पर पेन, पेंसिल, रबड़, वॉटर और जरूरी दवा ले जाने की अनुमति है।

एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

बता दें कि सीए इंटर और फाउंडेशन के एडमिट कार्ड 28 अगस्त को जारी हो गए थे। 12 और 13 सितंबर से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए लगभग सभी कैंडिडेट्स ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए होंगे, लेकिन फिर भी अगर किसी ने प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो वह इन स्टेप्स को फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

उम्मीदवार सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट eservices.icai.org पर विजिट करें।

उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही इंटर और फाउंडेशन परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा।

अपनी चॉइस के हिसाब से उस लिंक पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड (जन्मतिथि) दर्ज करें और Download Admit card लिंक पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद इसका प्रिंट जरूर निकलवा लें।