ICAI CA Exam Dates May 2024, CA May Intermediate, Final Exam Date 2024: देश में आम चुनाव की वजह से स्थगित की गई चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की नई तारीख की घोषणा हो गई है। ICAI की ओर से मंगलवार को नई तारीखों का ऐलान ट्विटर पर किया गया। संस्थान ने सीए मई एग्जाम 2024 के बारे में कुछ जरूरी बातें भी बताई हैं। ICAI ने 17 मार्च को पुराने शेड्यूल में बदलाव किए जाने का ऐलान किया था और कहा था कि नया शेड्यूल 19 मार्च को जारी किया जाएगा।

पहले कब होनी थी परीक्षा?

बता दें कि पुराने शेड्यूल के हिसाब से सीए इंटर और फाइनल की परीक्षा 3 मई से लेकर 12 मई के बीच होनी थी। इसमें इंटरमीडिएट ग्रुप 1 एग्जाम 3, 5 और 7 मई को होने थे जबकि ग्रुप 2 का एग्जाम 9, 11 एवं 13 मई 2024 को होना था। वहीं सीए फाइनल ग्रुप 1 एग्जाम 2, 4 और 6 मई 2024 और ग्रुप 2 एग्जाम 8, 10 एवं 12 मई 2024 को आयोजित किया जाना था। इन सबके अलावा सीए फाउंडेशन परीक्षा 20, 22, 24 एवं 26 जून को होनी थी, लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया।

ये हैं नई तारीख

अब नए शेड्यूल के हिसाब से सीए इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 9 मई को होगी। वहीं ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई को होगी।

वहीं सीए फाइनल ग्रुप 1 के एग्जाम 2, 4 और 8 मई को होंगे। वहीं ग्रुप 2 के एग्जाम 10, 14 और 16 मई को होंगे। इसके अलावा इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट की डेट 14 और 16 मई है।