ICAI CA Inter Final May Admit Card 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से मई में आयोजित की जाने वाली सीए इंटर और फाइनल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जैसा कि पहले से यह संभावना जताई जा रही थी कि प्रवेश पत्र 17 अप्रैल को जारी किए जाएंगे ठीक उसी के मुताबिक एडमिट कार्ड 17 अप्रैल को ही दोपहर के वक्त जारी कर दिए गए। जो स्टूडेंट्स मई में होने वाली परीक्षा में बैठेंगे वह प्रवेश पत्र को icai.org पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
मई में आयोजित होंगी परीक्षा
बता दें कि ICAI की ओर से सीए इंटर और फाइनल की परीक्षा की तारीख पहले ही घोषित कर दी है। ग्रुप 1 के लिए सीए फाइनल परीक्षा 2, 4 और 8 मई को होगी जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 10, 14 और 16 मई को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सीए इंटर परीक्षा 3 मई से 17 मई तक आयोजित की जाएगी। सीए इंटर की परीक्षा (ग्रुप 1) 3, 5 और 9 मई को जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 11, 15 और 17 मई को आयोजित होगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org से डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स को CA Inter or Final Admit Card का लिंक फ्लैश होगा। उस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। वहां मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें। सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें।
चुनाव के चलते परीक्षा को स्थगित करने की हुई थी मांग
बता दें कि कुछ दिन पहले सीए इंटर और फाइनल परीक्षा को ही स्थगित करने की मांग को लेकर एक याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी। कुछ स्टूडेंट्स ने लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था। देश में आम चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। पूरे देश में 7 चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 21 राज्यों में वोटिंग होगी।