बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। बता दें कि यह परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए जाने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड को अपने साथ सेंटर पर जरूर लेकर जाएं।

896 उम्मीदवार होंगे चयनित

एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के अलावा कैंडिडेट्स को एक वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट आदि कोई एक दस्तावेज जरूर लाना होगा। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी और उसके बाद एक इंटरव्यू राउंड होगा जिसमें पास उम्मीदवार नियुक्ति पाएंगे। संस्थान इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 896 उम्मीदवारों का चयन करेगा।

सेंटर पर एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं

आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर ले जाने वाला अहम दस्तावेज है। किसी भी उम्मीदवार को पहले एडमिट कार्ड दिखाए बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह भी सलाह दी जाती है कि उम्मीदवारों को हॉल टिकट में उल्लिखित सभी विवरणों की जांच करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एडमिट कार्ड में कोई गलती तो नहीं है। अगर ऐसा कुछ होता है तो आप समय रहते उसे ठीक करवा सकते हैं।

IBPS SO Prelims Admit card how to Download?

आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Recent Updates सेक्शन में सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां Online Preliminary Exam call latter for CRP-SPL-XIV लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Log in करें।

अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।