बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का परिणाम बुधवार (24 दिसंबर 2025) को जारी कर दिया। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट और स्कोरकार्ड को एक्सेस करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करे। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट आगे मेन्स परीक्षा में उपस्थित होंगे।
31 दिसंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं स्कोरकार्ड
यह परीक्षा परिणाम इस वेबसाइट पर 24 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2025 तक उपलब्ध रहेगा। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि वे इस समयसीमा के अंदर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें। इससे पहले ऑफिसर स्केल I के लिए ऑनलाइन प्रीलिमिनरी एग्जामिनेशन रिजल्ट 19 दिसंबर, 2025 को घोषित किया गया था। इस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट मेन परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल होंगे।
कब आयोजित होगी मेन्स परीक्षा?
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट अब मेन्स के लिए उपस्थित होंगे। IBPS की ओर से यह कंफर्म किया गया है कि RRB PO के लिए मेन एग्जाम 28 दिसंबर, 2025 को होने की उम्मीद है। प्रोविजनली शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को उम्मीद करनी चाहिए कि जल्द ही ऑफिशियल IBPS वेबसाइट पर कॉल लेटर जारी होने और दूसरे इंस्ट्रक्शन्स से जुड़े अपडेट्स अनाउंस किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड को लेकर एक अपडेट
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि अगर प्रीलिम्स एग्जाम का कॉल लेटर एग्जाम सेंटर पर पहले नहीं लिया गया था, तो उन्हें मेन एग्जाम कॉल लेटर और इन्फॉर्मेशन हैंडआउट में बताए गए सभी दूसरे डॉक्यूमेंट्स के साथ ऑथेंटिकेटेड या स्टैम्प्ड प्रीलिम्स कॉल लेटर ले जाना होगा। IBPS ने साफ कहा है कि मेन एग्जाम के समय बिना किसी एक्सेप्शन के सभी बताए गए डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे।
