बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी IBPS ने साल के पहले ही दिन ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक (RRB CRP XIII) भर्ती 2024 की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। IBPS ने इसके अलावा कई अन्य अपडेट भी जारी किए हैं। संस्थान ने इसके अलावा अधिकारी स्केल 1, 2, 3 और ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए इंटरव्यू का रिजल्ट भी घोषित कर दिया हैं। दोनों ही अपडेट को लेकर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। IBPS ने इसके अलावा आरआरबी पीओ की फाइनल कट-ऑफ भी जारी कर दी है।

ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों के भरे जाएंगे 4410 रिक्त पद

बता दें कि देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3) के कुल 9995 पदों पर भर्ती (RRB CRP XIII) की जाएगी। इसमें से ऑफिस असिस्टेंट के 5585 पदों पर, ऑफिसर स्केल 1, 2 एवं 3 के 4410 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आईबीपीएस आरआरबी सीआरपी XIII स्कोरकार्ड 2024 में उम्मीदवारों को परीक्षा का नाम, उम्मीदवार का नाम, पद का नाम, जेंडर, कैटेगरी, रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और क्वालिफाइंग स्टेट्स जैसी अहम जानकारी मिलेगी।

रिजल्ट तक कैसे पहुंचे

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

इसके बाद Recent Updates सेक्शन में सबसे पहले वाले लिंक पर ही क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां पर 1 जनवरी 2025 के दिन अपलोड हुए लिंक मिल जाएगा।

अब अपनी सहूलियत के हिसाब से अपना रिजल्ट ओपन कर लें।

रिजल्ट देखने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) को दर्ज करें।

Log in करने के बाद आपको रिजल्ट मिल जाएगा।