IBPS RRB Clerk Result 2024 Date and Time: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर परिणाम से जुड़ी अपडेट्स चेक कर सकते हैं। IBPS ने RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम और स्कोरकार्ड की घोषणा पहले ही कर दी है। RRB PO मेन्स एग्जाम 29 सितंबर को आयोजित होगा।

इसी हफ्ते में आ सकता है प्रीलिम्स का रिजल्ट

RRB क्लर्क प्रीलिम्स के परिणाम अगले कुछ दिन में जारी होने की पूरी संभावना है। हालांकि रिजल्ट जारी होने की ऑफिशियल तारीख की घोषणा पहले से नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम इसी हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा, क्योंकि RRB क्लर्क की मेन्स परीक्षा 6 अक्टूबर को होनी है। ऐसे में प्रीलिम्स का रिजल्ट उससे पहले आएगा।

कुल 43 बैंकों के लिए होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति

बता दें कि IBPS RRB क्लर्क और PO क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर और असिस्टेंट के 9923 पदों के लिए भर्ती की घोषणा हुई थी। इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा 3 अगस्त से 18 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी। इस बीच में परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित हुई थी। कुल 43 बैंक इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा हैं। यानि के चुने गए उम्मीदवार इन 43 बैंकों में ही पोस्टेड होंगे।

IBPS RRB clerk Prelims रिजल्ट कहां और कैसे करें चेक?

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणाम तक पहुंच सकते हैं।

रिजल्ट के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर RRB Clerk result से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

उसके बाद जो पेज खुलेगा वहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

परिणाम आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसकी पीडीएफ डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।