बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानि कि IBPS ने दो दिन पहले ही आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। उस परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट मेन्स एग्जाम के लिए पात्र हो गए थे। IBPS ने अब उन उम्मीदवारों के लिए मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार मेन्स में बैठने वाले हैं वह संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

6 अक्टूबर को होगी मेन्स परीक्षा

बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक उसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 6 अक्टूबर को ही निर्धारित है। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स एग्जाम में बैठेंगे। मेन्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आएंगे। पेपर में रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी और हिंदी जैसे विषय शामिल होंगे। यह परीक्षा कुल 200 मार्क्स की होगी जिसमें 200 ही सवाल पूछे जाएंगे।

How to Download IBPS RRB Clerk Mains Admit Card?

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Recent Updates सेक्शन में सबसे उपर दिख रहे CRP-RRBs-XIII लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां सबसे उपर नजर आ रहे Online Main Exam Call Latter… लिंक पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल की सहायता से Log in करें।

अकाउंट लॉग इन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा। उसे डाउनलोड कर लें।

भविष्य के संदर्भ को ध्यान में रखते हुए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

एडमिट कार्ड पर होगी यह जानकारी

बता दें कि एडमिट कार्ड को एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाएं। इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र के साथ-साथ परीक्षा की तिथि और उम्मीदवारों की निजी जानकारी भी होगी। मेन्स परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट ध्यान रखें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है। एक गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। 4 गलत जवाब पर एक नंबर कटेगा।