IBPS SO Main Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP SPL-8- विशेषज्ञ अधिकारी की ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जो 12 जनवरी शनिवार से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार आईबीपीएस मुख्य परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड 12 से 27 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस सीआरपी एसपीएल-8 के लिए मुख्य परीक्षा 27 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं कि आप ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए IBPS SO एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS Speicalist officer (SO) Mains admit card: ऐसे करें डाउनलोड
1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2: होमपेज पर ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिंक के ‘डाउनलोड कॉल लेटर’ लिंक पर क्लिक करें।
3: रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।
4: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
6. भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
इसके अलावा, आईबीपीएस ने शनिवार को ही प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) या CRP PO MT VIII के इंटरव्यू के लिए भी कॉल लेटर अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना कॉल लेटर 12 जनवरी से 5 फरवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 18 नवंबर 2018 को हुई थी और इसका परिणाम 17 दिसंबर 2018 को आया था।
IBPS PO, MT-VIII 2018 call letters: ऐसे करें कॉल लेटर डाउनलोड
1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर ‘ डाउनलोड CRP PO MT-VIII इंटरव्यू कॉल लेटर’ लिंक पर क्लिक करें।
3. आपको लॉगिन पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा। यहां अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
4. अब कैप्चा कोड दर्ज करें
5. आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड कर लें।
6. इसका प्रिंट-आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।