बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए जो उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लेना है और उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखना है। एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार देंगे यह परीक्षा
आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा में वहीं उम्मीदवार उपस्थित होंगे जिन्होंने पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पास की है। 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली मेन्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा वाले दिन एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना वैलिड आईडी प्रूफ भी लेकर साथ जरूर जाएं। उसके बिना सेंटर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Recent updates सेक्शन में Online Main Exam Call Letter for CRP PO/MT-XV- Probationary Officers / Management Trainees लिंक पर क्लिक करें।
अब Online Main Exam Call Latter for CRP PO/MT-CV लिंक पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां अपना रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और Log in पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर सामने आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
आईबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार होगा कि परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों खंड शामिल होंगे। वस्तुनिष्ठ परीक्षा 200 अंकों की होगी और इसमें तर्कशक्ति और कंप्यूटर योग्यता, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, सामान्य अर्थशास्त्र और बैंकिंग जागरूकता, और अंग्रेजी भाषा शामिल होगी। उम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा (निबंध और पत्र लेखन) का एक वर्णनात्मक पेपर भी देना होगा, जिसका वेटेज 25 अंकों का होगा।