IBPS Exam Calendar 2026 27: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने 2026-27 भर्ती चक्र के लिए ऑनलाइन परीक्षाओं का संभावित (Tentative) एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) और रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में होने वाली भर्तियों की परीक्षा तिथियां शामिल हैं।

इस कैलेंडर के तहत प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT), स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO), कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स (CSA) और RRB ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट पदों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

PSB भर्ती परीक्षा 2026: PO, SO और CSA की डेट्स

IBPS द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, पब्लिक सेक्टर बैंकों में भर्ती के लिए प्रारंभिक (Prelims) और मुख्य (Mains) परीक्षाओं की तारीखें इस प्रकार हैं:

IBPS PO / MT / SO / CSA Exam Dates 2026

IBPS RRB परीक्षा 2026: ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट

रीजनल रूरल बैंकों (RRBs) में भर्ती के लिए CRP RRBs-XV के तहत परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

IBPS RRB Exam Dates 2026-27

ऑफिसर स्केल-II और III के लिए कोई प्रारंभिक परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों को सीधे 20 दिसंबर 2026 को सिंगल परीक्षा देनी होगी।

IBPS Application Process: जानें जरूरी दिशा-निर्देश

IBPS ने आवेदन प्रक्रिया को लेकर कुछ अहम निर्देश भी जारी किए हैं:

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे

उम्मीदवारों को अपलोड करना होगा:

पासपोर्ट साइज फोटो

हस्ताक्षर (Signature)

अंगूठे का निशान (Thumb Impression)

हस्तलिखित घोषणा (Handwritten Declaration)

लाइव फोटो वेबकैम या मोबाइल फोन से लेना अनिवार्य

हस्ताक्षर कैपिटल लेटर में नहीं होने चाहिए

IBPS Exam Date में हो सकता है बदलाव

IBPS ने साफ किया है कि प्रशासनिक कारणों, सरकारी दिशा-निर्देशों या कोर्ट के आदेश के चलते परीक्षा तिथियों या भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया जा सकता है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से IBPS की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।