बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, जिसके बाद जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में आवेदन से चूक गए थे, अब वे 28 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

IBPS Clerk Recruitment 2025: कब होगी प्रारंभिक परीक्षा ?

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2025 में किया जाएगा, जिसके लिए पूर्व-परीक्षा प्रशिक्षण का आयोजन सितंबर, 2025 में किया जाएगा। उम्मीदवार 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

IBPS Clerk Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता- आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री या इसके समकक्ष की डिग्री होना चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन डिग्री की वैध मार्कशीट और प्रमाणपत्र होना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन आवेदन करते समय ग्रेजुएशन मार्क्स का प्रतिशत आवेदन पत्र में बताना होगा।

आयु सीमा- आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 अगस्त, 2025 तक 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की जन्मतिथि 02.08.1997 से पहले और 01.08.2005 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

IBPS Clerk Recruitment 2025: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें ?

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार, नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

स्टेप 1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नया पेज खुलने पर अपना पंजीकरण करें और उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 4. अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।

स्टेप 5. जमा किए गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

IBPS Clerk Recruitment 2025: आवेदन शुल्क कितना है ?

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क की श्रेणीवार डिटेल इस प्रकार है।

जनरल और अन्य अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/ईएसएम/डीईएसएम वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Direct link to apply for IBPS Clerk Recruitment 2025