IBPS Clerk Vacancy 2024, Admit Card Released soon: IBPS Clerk Admit Card 2024: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानि कि IBPS की क्लर्क भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। जिन इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह आज रात 12 बजे से पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 28 जुलाई कर दिया गया था।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिट कार्ड का इंतजार रहेगा जो कि जल्द खत्म होगा। इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 24,25 और 31 अगस्त को निर्धारित की गई है। वहीं मेन्स परीक्षा इसी साल अक्टूबर में आयोजित हो सकती है। प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कम से कम एक हफ्ता पहले जारी किए जाएंगे। IBPS इस भर्ती के जरिए 11 बैंकों में 6128 क्लर्क पदों पर नियुक्ति सुनिश्चित करेगा।

कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर CRP Clerks लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां “Click Here to Download Admit Card for CRP Clerks XIV” लिंक पर क्लिक करें।

अब एक और नया पेज खुलेगा। वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें और सबमिट करें।

अब आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

इन बैंकों में होगी उम्मीदवारों की नियुक्ति

IBPS की इस भर्ती के जरिए जिन बैंकों में नियुक्ति होगी उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है।

कैसे करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ibps.in पर जाएं।

वहां Recent Updates में CRP-XIV पर क्लिक करें।

इसके बाद अप्लाई करने के लिए एक लिंक मिलेगा। वहां क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अब लॉग इन करें।

अब एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा उसे भरें।

अगला स्टेप दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने का है। यह करने के बाद फीस जमा कराईए।

भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।