IBPS Clerk 2024 Registration: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानि कि IBPS ने क्लर्क भर्ती 2024 के आवेदन की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 जुलाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 28 जुलाई कर दिया गया है। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई करें।
अगस्त में होगी प्रीलिम्स परीक्षा
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 जुलाई को हुई थी। इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 24,25 और 31 अगस्त को निर्धारित की गई है। वहीं मेन्स परीक्षा इसी साल अक्टूबर में आयोजित हो सकती है। हालांकि अभी उसकी तारीख जारी नहीं हुई है। IBPS इस भर्ती के जरिए 11 बैंकों में 6128 क्लर्क पदों पर नियुक्ति सुनिश्चित करेगा।
इन बैंकों में होगी नियुक्ति
इस भर्ती के जरिए जिन बैंकों में नियुक्ति होगी उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ibps.in पर जाएं।
वहां Recent Updates में CRP-XIV पर क्लिक करें।
इसके बाद अप्लाई करने के लिए एक लिंक मिलेगा। वहां क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अब लॉग इन करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा उसे भरें।
अगला स्टेप दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने का है। यह करने के बाद फीस जमा कराईए।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।