गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में नौकरी करने का सपना जो युवा देख रहे थे उनके लिए भारत सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है। दरअसल, आईबी में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव की भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। कुल 4987 रिक्त पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 26 जुलाई से हो जाएगी। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

17 अगस्त तक अप्लाई करें कैंडिडेट

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 10वीं पास होने चाहिए। साथ ही उनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार जिस राज्य से आवेदन करना चाहता है उसका निवासी होना चाहिए। आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी और 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस दौरान आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

3 चरण में होगी परीक्षा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार तीन चरण की परीक्षा से गुजरेंगे। इसमें टियर 1, 2 और 3 परीक्षा होगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गृह मंत्रालय की ओर से करेक्शन विंडो खोली जाएगी जिसके अंतर्गत कैंडिडेट अपने फॉर्म में कुछ सीमित बदलाव कर पाएंगे। इसके बाद टियर 1 परीक्षा आयोजित होगी। हालांकि अभी इसकी तारीख को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

स्टेट वाइज देखें कहां कितनी वैकेंसी हैं?

SIBअनारक्षितईडब्ल्यूएसअन्य पिछड़ा वर्गअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिकुल
अगरतला2970112067
अहमदाबाद13730771746307
आइजोल315201553
अमृतसर427817074
बेंगलुरु10920313212204
भोपाल36913121787
भुवनेश्वर3484121876
चंडीगढ़4092512086
चेन्नई1722931512285
देहरादून24436037
दिल्ली491112287156781124
गंगटोक16362633
गुवाहाटी631229713124
हैदराबाद631218177117
इम्फाल23421939
ईटानगर100180062180
जयपुर711333310130
जम्मू3281122275
कलिम्पोंग7201514
कोहिमा2461214056
कोलकाता1302885037280
लेह21448037
लखनऊ962363452229
मेरठ204107041
मुंबई15727451819266
नागपुर21361132
पणजी29420742
पटना771644261164
रायपुर16305428
रांची16333833
शिलांग19320933
शिमला17489240
सिलीगुड़ी18478239
श्रीनगर306154358
तिरुवनंतपुरम1833494212334
वाराणसी245109048
विजयवाड़ा531225187115
कुल247150110155744264987

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा उत्तीर्ण) या समकक्ष योग्यता प्राप्त किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवार ने जिस राज्य के लिए आवेदन किया है, उसका निवास प्रमाण पत्र उसके पास होना चाहिए।

आवेदन शुल्क

वर्गभर्ती प्रसंस्करण शुल्कआवेदन शुल्ककुल शुल्क
सभी उम्मीदवाररु. 450/-शून्यरु. 450/-
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (पुरुष)रु. 450/-रु. 100/-रु. 550/-

सैलरी/तनख्वाह

रु. 21700 से रु. 69100/