IAF Agniveervayu Registration 2026 Last Date: भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा अग्निवीरवायु 01/2026 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 27 जनवरी 2026 को समाप्त हो रही है। जो उम्मीदवार अग्निपथ योजना के तहत एयरफोर्स में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें आज ही आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन पूरा करना होगा।

भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 जनवरी 2026 से शुरू हुआ था। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम समय की तकनीकी समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

IAF Agniveervayu 01/2026 परीक्षा तिथि

भारतीय वायुसेना द्वारा अग्निवीरवायु भर्ती परीक्षा 22 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के बाद PET, मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया होगी।

IAF Agniveervayu 2026 Application Fee

आवेदन शुल्क: ₹550 (सभी वर्गों के लिए)

शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से किया जाएगा।

IAF Agniveervayu 01/2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं:

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in/AV पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर Agniveervayu 01/2026 Registration या Candidate Login पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी सही व्यक्तिगत जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 6. फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट या PDF सेव कर लें।

IAF Agniveervayu Registration के लिए जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवार आवेदन से पहले ये दस्तावेज तैयार रखें:

कक्षा 10 की मार्कशीट

डोमिसाइल सर्टिफिकेट

COAFP सर्टिफिकेट

कक्षा 12 पास सर्टिफिकेट / इंजीनियरिंग डिप्लोमा / वोकेशनल कोर्स मार्कशीट

लेटेस्ट पासपोर्ट साइज कलर फोटो

बाएं हाथ के अंगूठे का निशान (स्कैन कॉपी)

सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)

अगर हायर क्वालिफिकेशन या स्किल सर्टिफिकेट उपलब्ध हो तो

गलत या धुंधली स्कैन कॉपी अपलोड करने से आवेदन रद्द हो सकता है।

IAF Agniveervayu 2026 Eligibility

आयु सीमा: 17.5 से 21 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता: 12वीं (साइंस/नॉन-साइंस) या मान्यता प्राप्त डिप्लोमा

फिजिकल फिटनेस: वायुसेना के मानकों के अनुसार अनिवार्य

Agniveervayu भर्ती के लाभ

4 साल की सेवा अवधि

आकर्षक मासिक वेतन

सेवा निधि पैकेज

स्किल डेवलपमेंट और भविष्य में करियर के अवसर

देश सेवा का गौरव

Jansatta Education Expert Advice

उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है कि, अग्निवीरवायु भर्ती 2026 में आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है इसलिए बिना देर किए सभी सभी दस्तावेज स्पष्ट और सही फॉर्मेट में अपलोड करें और भुगतान के बाद आवेदन का प्रिंटआउट अवश्य सुरक्षित रखें। भविष्य में एडमिट कार्ड और परीक्षा अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहें।

IAF Agniveervayu Registration 2026 Direct Link