हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट के लिए जल्द बड़ी घोषणा होने वाली है। दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से इसी हफ्ते में HTET परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने 30 और 31 जुलाई को आयोजित परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम चेक करना होगा।
4 लाख से अधिक उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रिजल्ट जारी किए जाने की कोई तारीख तो जारी नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह में 5 सितंबर तक जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि हरियाणा बोर्ड HTET परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की थी। लेवल 3 (PGT) की परीक्षा 30 जुलाई को और लेवल 3 (PRT) की परीक्षा 31 जुलाई को आयोजित हुई थी। राज्य भर के 673 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।
बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दिसंबर में होगी आयोजित, एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?
इन कैंडिडेट्स का जारी नहीं होगा रिजल्ट
हरियाणा के 22 जिलों में बनाए गए केंद्रों पर 25 और 26 अगस्त को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन आयोजित किया गया था। नकल और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए यह प्रक्रिया अनिवार्य थी। सत्यापन पूरा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक्स का मिलान नहीं हुआ है, उनकी सूची तैयार की जा रही है। एचटीईटी रिजल्ट की अंतिम संकलन प्रक्रिया में 3-4 दिन लगने की उम्मीद है, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
वेबसाइट होम पेज पर Result सेक्शन में जाएं।
अब ‘एचटेट परिणाम 2025’ का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।